उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा से करारी हार से सदमे में गई कांग्रेस अब चम्पावत उप चुनाव के जरिए थोड़ी सी जड़ी बूटी से खुदको तरो ताजा करने में लगी है इसका सबूत है यह तस्वीर जरा इस तस्वीर को गौर से देखिये कल चम्पावत में कोंग्रस पार्टी यहां से निर्मला गहतोड़ी को हर हाल में चुनाव जितने के लिए कांग्रेस ने बड़ी बैठक की इस बैठक की यह तस्वीर अब उप चुनाव में कांग्रेस को बड़ी ऊर्जा दे रही है लेकिन धामी के लिए मुसीबत साबित भी हो सकती है तस्वीर में एक तरफ बैठे है धामी को खटीमा से हराने बाले भुवन कापड़ी , उनके बगल में बैठे है कुछ दिन पहले कांग्रेस से नाराज चल रहे प्रीतम सिंह , फिर प्रदेश अद्यक्ष करन माहरा ,राजसभा सांसद प्रदीप टम्टा ,और खुद धामी को टक्कर देने बाली निर्मला गहतोड़ी यह तस्वीर साफ साफ कहती है की कोंग्रस अब एक जुट हो गई है अब आप सोच रहे होंगे
इस ततस्वीर में तो सब ठीक है पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहां है आपको बतादे की वो भी 23 मई से चम्पावत में जन सभाएं करेंगे और कांग्रेस प्रदेश अद्यक्ष तो कह ही चुके है की कांग्रेस आखरी हफ्ता में पूरा जोर लगा देगी अब सवाल यह ही खड़ा होता है की क्या धामी को कांग्रेस पटक पाए गी या नहीं लेकिन हार का थोड़ा डर धामी साहब को भी सता रहा है तभी तो भाजपा की पूरी फौज चम्पावत में डेरा डाले हुए है और अभी तो योगी महाराज को भी आना है चम्पावत चुनाव को लेकर जब हमने कोंग्रस से बात करि तो देखिये उन्होंने धामी साहब को क्या कहा