काशीपुर। फरवरी में बादल फिर बरस सकते हैं। माह की शुरूआत भीगी रह सकती है। तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार जताए गए हैं।
बीते दो दिन से दोपहर में सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि सुबह और शाम को फिर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय तापमान सुबह की अपेक्षा काफी ज्यादा देखा जा रहा है। जनवरी में हुई बारिश ने लोगों को खूब भिगोया था। तापमान भी नीचे चला गया था। इसके बाद से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दोपहर में कुछ पल के लिए सर्दी से राहत मिली लेकिन शाम होते-होते दोबारा से सर्दी शुरू हो गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में बारिश हो सकती है। शुरुआत बृहस्पतिवार से होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो फरवरी के प्रथम सप्ताह बारिश लोगों को भिगोएगी। साथ ही सर्दी भी बढ़ने के आसार हैं।