बधाण की इष्ट देवी मां नंदा की डोली और लोकजात यात्रा अपने दसवें पड़ाव इच्छोली, हाटकल्याड़ी होते हुए देर शाम रात्रि प्रवास के लिए फल्दिया गांव पहुंची। शुक्रवार को लोकजात यात्रा 11वें पड़ाव मुंदोली में प्रवास करेगी। बेराधार में चार सितंबर से आयोजित मां भगवती के जागरण का समापन हो गया है। बृहस्पतिवार को मां नंदा की डोली को बेेेराधार के ग्रामीणों ने इच्छोली गांव पहुंचाया। इच्छोली गांव में देवाल बाजार, सेलखोला के सैकड़ों लोगों ने डोली के दर्शन किए। यहां श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत हुआ। इच्छोली में पूजा अर्चना के बाद दोपहर को डोली हाटकल्याड़ी गांव पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने भोज किया और फिर देर शाम यात्रा दसवें पड़ाव फल्दिया गांव पहुंची। शुक्रवार को नंदा की डोली व लोकजात यात्रा कांडेई, पिलखड़ा मंदिर, ल्वाणी, बगड़ीगाड़ होते रात्रि विश्राम के लिए मुंदोली जाएगी। यात्रा में कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मंशा राम गौड, राजेश गौड़, नरेश प्रसाद शास्त्री, योगेश्वर प्रसाद, विनोद गौड़ आदि शामिल हैं।