Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 8:42 am IST


श्रद्धा के साथ मनाया गया भूमानंद नं महाराज का प्रकट उत्सव


हरिद्वार। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ तथा भूमा परिवार के शिष्यगणों द्वारा सद्गुरुदेव भगवान, पुण्य श्लोक, स्वामी भूमानन्द तीर्थ का प्रकटोत्सव गुरुवार को श्रद्धा व निष्ठा के साथ सिद्धपीठ भूमा निकेतन भूपतवाला हरिद्वार में मनाया गया। भूमापीठाधीश्वर ने आश्रम में स्वामी भूमानन्द तीर्थ की प्रतिमा एवं उनकी चरणपादुकाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा रानीपुर झाल, ज्वालापुर स्थित कृषि भूमि पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, सेवानिवृत्त आईएएस राजीव गुप्ता, उपमा गुप्ता द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण किया गया। जिसमें श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फलदार पौधे लगाये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संबंधी पौधरोपण योजना में उन्हें सम्मिलित करने पर भूमापीठाधीश्वर का आभार जताया। इस दौरान सेठ लाला इन्द्र प्रकाश, एनपी सिंह,श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक,डा. आकाश जैन,संयुक्त सचिव देवराज सिंह तोमर,प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज व श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इस्टीच्यूट की प्रधानाचार्य, प्रो.एस.एंगयार कन्नी समेत अध्यापक-अध्यापिकायें छात्र-छात्रायें आदि शामिल हुईं।