आइपीएल 2021 के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं। वह लगभग हर मैच के बाद के ट्वीट करते हैं और लोग उसे काफी पंसद कर रहे हैं। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
इस मैच के बाद भी वीरू ने ट्वीट किया। बता दें कि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चार ओवर में एक मेडन रखते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए और पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। फिर सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीतते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया।
उन्होंने मोइन अली को फोटो शेयर किया और लिखा रोमबा नल्ला विक्ट्री (शानदार जीत)। उन्होंने वापसी कर ली है। पंजाब के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने 47 रन बनाकर पंजाब को 100 रन के पार पहुंचाया। सीएसके ने फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की पारियों की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।