Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 8:11 am IST


चमोली : 35 लाश बरामद, 204 लापता, सुरंग में अभी भी फंसे हैं 35 लोग


उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के कारण सेना और अर्धसैनिक बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आपदा में 35 लोगों की लाश बरामद कर दी गई हैं । इसके अलावा अभी भी 204 लोगों की तलाश जारी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी एक सुरंग में 25 से 35 आदमी फंसे हैं।

इनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है। इनको बचने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन होने से भीषण आपदा आ गई। के बाद ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई और चीख-पुकार मच गई।