Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 8:20 am IST


देहरादून : साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते की चाह में व्यक्ति ने गंवाए 2 लाख


देहरादून के छिद्दरवाला के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ है। एक शातिर ठग ने महंगी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर उस व्यक्ति को करीब 2 लाख का चूना लगा दिया। साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता खरीदने की चाह में वो व्यक्ति एक मोटी रकम गवा बैठा। उसने पुलिस के पास इस बात की शिकायत की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


छिद्दरवाला के रहने वाले शिवनारायण और राणा ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन मैं अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बीते 4 जून को उन्होंने इंटरनेट पर साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में ही फोन नंबर दिया गया था। शिवनारायण राणा ने विज्ञापन दिए गए नंबर पर फोन किया।