DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Mar 2022 8:00 am IST
रूस और यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच जेलेंस्की ने कहा, पश्चिमी देशों से नहीं मिली कोई मदद
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 13वां दिन है। 13वें दिन रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं, लेकिन यूक्रेनी सेना भी डंटी हुई है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व में यूक्रेनी सेना रूसी हमलों का लगातार सामना कर रही है। इस बीच जेलेंस्की ने यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाने के लिए पश्चिम देशों की ओर से किए गए वादों को पूरा ना करने के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने युद्ध के दौरान अपने वादों को पूरा नहीं किया है। कई तरह के दावे किए गए थे, लेकिन उनमें से कोई पूरा नहीं किया गया है।