हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोहके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर के निर्देशन में रेल चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार अपनी टीम के साथ लाल पुल के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे।
तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक आते दिखे रोकने का प्रयास करने पर वे चेकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।
जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है। चारों शातिर युवक मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले ऐसे स्थानों को चिन्हित करते थे। जहां मोटरसाइकिल खुले स्थान पर खड़ी हो, फिर तीन युवक आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते थे और चौथा युवक मोटरसाइकिल चोरी करता था।
उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेश्वरी निवासी वकुल पुत्र राकेश कुमार तथा अमन पुत्र पप्पू और एक किशोर शामिल है जबकि फरार साथी का नाम उन्होंने चिंटू उर्फ रजत पुत्र हरी शरण निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा लक्सर बताया है।
पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कठैत, उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार रेल चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान बाजार चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक चरण सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र पंत, कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल मनमोहन तथा कई अन्य सिपाही शामिल रहे।