DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Sep 2021 7:30 am IST
बागेश्वर में सरयू नदी किनारे मिला पुलिस लाइन में तैनात फालोवर की पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस
एक विवाहिता का शव सरयू नदी किनारे संदिग्धा अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। उसे कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने प्रकरण की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है। सोमवार के अपराह्न तुपेड़ गांव निवासी 35 वर्षीय नीमा खेतवाल पत्नी नवीन खेतवाल का शव समण मंदिर के समीप सरयू नदी किनारे नदी से रेता-बजरी निकाल रहे स्थानीय लोगों ने देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। फायर और पुलिस टीम ने विवाहिता का रेस्क्यू किया और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।