Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 10:50 am IST


वी मॉर्ट के बाहर आग लगने से हड़कंप


नैनीताल-कालाढूंगी चौराहे के पास वी मार्ट के शो रूम के शटर में वेल्डिंग करते समय मंगलवार की रात बाहर कूड़े में आग लग गई। शो रूम के अंदर धुआं फैल गया और उसमें असिस्टेंट मैनेजर फंस गया। कर्मचारियों ने शटर उठाकर असिस्टेंट मैनेजर को बाहर निकाला। फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया और पूरा कांप्लेक्स जलने से बच गया। शो रूम के मेनगेट का शटर खराब होने के कारण असिस्टेंट मैनेजर वीरेंद्र सिंह रावत मंगलवार की रात उसमें वेल्डिंग करा रहा था। वहां गार्ड संदीप श्रीवास्तव और फ्लोर मैनेजर कौशल जोशी मौजूद थे। अचानक वेल्ंिडग करते समय चिंगारी सामने रखे कूड़े पर गिर पड़ी। कुछ ही देर में आग का गोला निकलने लगा। गार्ड भागने लगे मगर शो रूम के अंदर असिस्टेंट मैनेजर फंस गया था। लोगों ने शटर उठाकर असिस्टेंट मैनेजर को बाहर निकाला। हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने मिठाई के दुकानदार से अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायरमैन प्रकाश सिंह मेर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल आग को काबू में कर लिया। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह और कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे।