विज्ञान की अनेक रचनात्मक गतिविधियों के साथ सोमवार को तृतीय सीमांत पर्वतीय जनपद स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में 120 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान 58 शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया। अब जनपद स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक आगामी 6 और 7 नवंबर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अटल उत्कृष्ठ राइंका अगस्त्यमुनि में महोत्सव में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बाल वैज्ञानिकों का हौसलाफजाई की। कहा कि नवाचारी कार्यों में उत्तराखंड देश भर में अव्वल है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य संजय सजवाण ने कहा कि सभी छात्र बेहतर काम कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित सीनियर-जूनियर वर्ग की मॉडल प्रतियोगिता में ऋषभ रावत और ऋषु कुमार ने प्रथम, तनुज राणा-त्रिशिका ने द्वितीय और स्मिता-अनीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अक्षय-युवराज प्रथम, खुशी-ख्याति द्वितीय और आइशा-सुधांशु राणा तृतीय, कविता पाठन (हिंदी व स्थानीय भाषा) में जान्ह्वी-अनुष्का प्रथम, अनंत त्रिपाठी-भूमिका और पूर्ति-अनुष्का तृतीय रहे। कविता पाठन (अंग्रेजी) में रविना-अराध्य भट्ट, सोनिका-रोहन व दीपिका-आरुषी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक (पर्यावरण संरक्षण जागरुकता) जूनियर वर्ग में अंशिका, सोनाली, वैष्णवी, लक्ष्मी, आदर्श/सुमित तथा आर्यन/साहिल तथा सीनियर वर्ग में शीतल, पायल, मानसी, प्रीति, साक्षी, प्रिया, प्रियांशी व अंशिका प्रथम रहे।