Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 11:01 am IST


नैनीताल के पर्यटन पर कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर, होटल बुकिंग में 30% की गिरावट


नैनीताल: देश के सामने तेजी से मंडरा रहे कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट के खतरे का असर क्रिसमस और नए साल के पर्यटन सीजन से ठीक पहले नैनीताल के पर्यटन पर भी दिखने लगा है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश भर से पर्यटक लगातार होटल में कोरोना की स्थिति और नैनीताल के हालात की जानकारी ले रहे हैं. होटल कारोबार से जुड़े नरेश गुप्ता बताते हैं कोविड ने नए वेरिएंट सामने आने के बाद रोजाना पर्यटक नैनीताल की हालात की जानकारी ले रहे हैं. इतना ही नहीं पहले की अपेक्षा बुकिंग आने की गति में भी ब्रेक लगा है.क्रिसमस को देखते हुए नैनीताल के होटलों ने सज चुके हैं. मनु महारानी होटल को क्रिसमस के पर्व के लिए विशेष रूप से सजाया गया. क्रिसमस और नए साल के मौके पर होटल आने वाले पर्यटकों का कुमाऊंनी परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा. साथ ही होटल आने वाले पर्यटकों को बुरांश का जूस और कुमाऊंनी व्यंजन खिलाए जाएंगे. पर्यटकों के लिए क्रिसमस के मौके पर राम और प्लम केक बनाया गये, जो नैनीताल में विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.वहीं, होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा नैनीताल में किसी प्रकार का खतरा नहीं है. पर्यटक निसंकोच घूमने के लिए नैनीताल आए. पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल व्यवसाई पूरी तरह से तैयार है. पर्यटकों की मस्ती के लिए मॉल रोड पर म्यूजिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं.