बागेश्वर: जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार की सुबह बाबा बागनाथ के दर्शन कर यहां जलाभिषेक किया। इसके बाद लोनिवि विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए। जल संस्थान के अधिकारियों को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुधारने व ऊर्जा निगम को बिजली सुचारु करने के निर्देश दिए।कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया को अपने क्षेत्र की समस्या बताईं। उन्होंने बताया कि कपकोट विधानसभा आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। गत दिनों हुई बारिश से उनके विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। सड़क, बिजली, पानी समेत सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। हर गांव में बिजली सुचारु करने का काम चल रहा है।