दक्षिण अफ्रीका के नाटककार और उपन्यासकार डेमन गलगुट ने बुधवार को द प्रॉमिस के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता, ये उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है, गलगुट को 2003 और 2010 में भी शॉर्टलिस्ट किया गया था।
इस खबर की घोषणा बुधवार 3 नवंबर को लंदन में एक समारोह के दौरान की गई। लंदन में एक टेलीविजन समारोह में प्रतिष्ठित ब्रिटिश पुरस्कार स्वीकार करते हुए 57 वर्षीय गलगुट ने कहा कि मैं इसके लिए वास्तव में गहराई से, विनम्रतापूर्वक आभारी हूं।डेमन गलगुट ने मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला उपन्यास लिखा था। लेखक गलगुट ने कहा कि यहां पहुंचने में काफी समय लगा है और अब मेरे पास है, मुझे लगता है कि मुझे यहां नहीं होना चाहिए।