बुआ के बेटे की अचानक मौत होने पर दिल्ली गए परिवार के चांचक, बंजारावाल स्थित बंद घर में चोरी हो गई। घर का ताला और लॉकर तोड़कर चोर अंदर से नगदी और लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी को लेकर बबीता देवी पत्नी राजेश कुमार गोदियाल निवासी चांचक, बंजारावाला ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि बुआ के लड़के की मौत होने पर 17 जनवरी को रात वह सपरिवार दिल्ली गई थीं। बुधवार रात वापस लौंटी। इस दौरान देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अंदर से चोर अलमरी और बक्सें तोड़कर नगदी और कीमती गहने चुरा ले गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।