विधानसभा चुनाव से पहले हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और धामी कैबिनेट में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपने क्षेत्र में चहेता जिला आबकारी अफसर चाहते हैं। स्वामी जी अफसर को लाने के लिए इतने आतुर हैं कि विभागीय मंत्री से निवेदन करने के बजाये खुद ही विभागीय सचिव को पत्र लिखकर संबंधित अफसर को ऊधमसिंह नगर जिले से हरिद्वार जिले में स्थानांतरित करने का निर्देश दे रहे हैं। मंत्री ने सचिव आबकारी को तुरंत निर्देश पर अमल करने का आदेश दिया है।