Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 8:17 am IST


सीएम पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को खाने पर बुलाया, गुलदस्ता लेकर पहुंचे


देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले चर्चाएं हुईं कि कई कैबिनेट मंत्री सीनियरेटी को देखते हुए और एक विधायक को, जो कभी कैबिनेट मंत्री नहीं बने, को सीएम बनाने से नाराज हैं। सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत समे यशपाल आर्य की नाराजगी मीडिया के कैमरे के सामने साफ नजर आई। बिशन सिंह चुफाल भी नाराज बताए गए। हालांकि उन्होंने मीडिया को यही बयान दिया कि उनमें कोई नाराजगी नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी अनुशासित और एक जन, एक मत की पार्टी है। सीएम ने भी कहा कि कोई नाराज नहीं हैं। सभी शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं जिसको देखते हुए साफ है कि कोई नाराज नहीं है बल्कि मीडिया ने उनको नाराज किया। लेकिन सतपाल महाराज की नाराजगी कैमरे के सामने साफ नजर आई। वहीं सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत सब को मनाने पहुंचे।