Read in App


• Sat, 6 Jan 2024 10:47 am IST


गढ़वाली फिल्म श्रीदेव सुमन हुई रिलीज, टिहरी के दर्शकों में दिखा उत्साह


टिहरी: प्रधानमंत्री मोदी की बातों से प्रेरणा लेकर बनाई गई श्रीदेव सुमन फिल्म का टिहरी में प्रीमियर हुआ. फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े. टिहरी की राजशाही के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित गढ़वाली फिल्म को टिहरी में लोग बड़े परदे पर देख सकेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष और फिल्म निर्माता ने त्रिहरी सिनेमा के मुख्य गेट पर रिबन काटकर फिल्म को रिलीज किया.नई टिहरी स्थित नगर पालिका के त्रिहरी सिनेमा में टिहरी की राजशाही के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर बनी फिल्म श्रीदेव सुमन का पहला शो शुरू होने से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और फिल्म निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी ने श्रीदेव सुमन के चित्र पुष्प अर्पित किए. इसके बाद फिल्म रिलीज की गई.फिल्म के निर्माता ने बताया कि फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को श्रीदेव सुमन द्वारा राजशाही के खिलाफ फूंके गये बिगुल और उनके द्वारा किये गये संघर्ष को बताना है. उन्होंने बताया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग श्रीदेव सुमन के जौल गांव, सिलोगी, हरिद्वार सहित पांच स्थानों की गई है. फिल्म शूटिंग के दौरान उन्होंने 35 दिनों तक उपवास रखा.