Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 10:30 am IST

राजनीति

उत्तराखंड में भाजपाईयों के घर वापसी का सिलसिला जारी, लक्सर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता


लक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. खास बात ये है कि तमाम कार्यकर्ताओं की घर वापसी भी हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, भूपेंद्र निगम, राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर वापसी की. इनमें कई ऐसे पदाधिकारी भी शामिल थे, जो बीजेपी से निष्कासित किए गए थे. जिन्हें आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे स्पष्टवादी और योग्य ईमानदार प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. उनके नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. आज विश्व में भारत का नाम गर्व से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वो और उनके साथी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ राष्ट्रहित में पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.वहीं, युवा नेता राजेंद्रनाथ मेहंदी रत्ता ने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं, बल्कि विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उनके साथ कदमताल मिलाकर चल रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र निगम ने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए देश में प्रधानमंत्री मोदी जो काम कर रहे हैं, उनके साथ वो कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे.