प्रदेश में हाईकोर्ट ने जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में गार्ड व सहायक के 49 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाते हुए बैंक व रजिस्ट्रार सहकारिता को पांच सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में 15 जनवरी को अल्मोड़ा निवासी विवेक बिष्ट की याचिका पर सुनवाई हुई, सोमवार को आदेश की प्रतिलिपि मिली है। याचिका में कहा गया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक में सहायक व गार्ड के 49 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। दो अक्टूबर 2020 को इसकी विज्ञप्ति जारी हुई थी, जिसके मुताबिक 25 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। याचिकाकर्ता का कहना था कि इन पदों पर दिव्यांग व पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं दिया गया है। सौ मीटर व 50 मीटर की दौड़ में समय निर्धारित नहीं है, जो जिस जिले का निवासी है, वहां के पदों पर उसे नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी। वहीं एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अल्मोड़ा जिले की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी हैं ।