पौड़ी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखंडियों की आध्यात्मिक संपत्ति को अपना समझकर केदारनाथ से एक शिला ले जाकर दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की स्थापना का दुस्साहस किया, जो किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने इसके विरोध में एक घंटे का माैन व्रत रखा।बृहस्पतिवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राहु मंदिर पैठाणी में सरकार व मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए एक घंटे का मौन व्रत रखा। कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए ऊखीमठ से शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू की गई थी जिसके सुखद परिणाम सामने आए। कहा कि यहां से सबकुछ समेटकर सिर्फ राजधानी में सबकुछ करने के सरकार के विचार से उत्तराखंड का आम जनमानस आहत है। मौन व्रत रखने वालों में प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, चाकीसैण ब्लाॅक अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज रावत, चैन सिंह, मुकेश कुमार, हरि प्रसाद, हरीश नौडियाल और भवान सिंह आदि शामिल रहे।