Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:00 pm IST


उडलीखान पेयजल योजना के मुहाने पर अटकी मिली चीड़ की फली


चौखुटिया (अल्मोड़ा)। मुख्य पेयजल पाइप लाइन के मुहाने पर चीड़ की फली अटकने से पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई थी। इस समस्या को सुलझाने के लिए उड़लीखान और नागाड़ के जनप्रतिनिधियों ने संबंधित कर्मचारियों के साथ गनाई स्थित मुख्य टंकी की जांच की तो पाया कि टंकी में पर्याप्त पानी होने के बावजूद पाइप में पानी नहीं जा रहा था। खोलने पर मुख्य पाइप में पिरूल और चीड़ की एक फली भी अटकी मिली। इसलिए जनप्रतिनिधियों ने टंकी के रखरखाव पर सवाल उठाए। बताया कि जर्जर हो चुकी टंकी का एक भाग टूटा है। वहीं से टंकी में कूड़ा आने की आशंका है।