हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली में भाजपा विधायक के सामने पार्टी नेता की पिटाई मामले पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश देते हुए फिलहाल मारपीट के आरोप में मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट का तबादला कर दिया है और पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि मंगलौर कोतवाली में भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया था। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी कोतवाली में ही मौजूद थे। भाजपा नेता की पिटाई पर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचा गया है।