Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 12:22 pm IST


SOP जारी कर प्रदेश में वॉटर पार्क और ट्रेड फेयर को मिली हरी झंडी


कोरोना के बाद अब देश सहित प्रदेश में भी सब कुछ सामान्य होता नजर आ रहा है । आपको बता दें, कि प्रदेश में लम्बे समय से बंद पड़े स्वीमिंग पूल अब तैराकों की रौनक से गुलजार होंगे । वहीं खबरो कि माने तो अब प्रदेश के शहरो में ट्रेड फेयर भी लगाए जा सकेंगे।आपको बता दें ,कि  राज्य सरकार कहने पर आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन की ओर से मंगलवार को इन दोनों के लिए एसओपी जारी कर दी है। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग को तवज्जो दी गई है । साथ ही इसमें साफ किया गया कि पूल से जुड़े जितने भी इलाके हैं, उन सभी को लगातार सैनिटाइज करना होगा। लिहाज़ा पूल में आने वाले लोगों को पूल मैनेजमेंट को यह लिखित में देना होगा कि अगर वे कोरोना के लक्षण वाले हुए तो पूल में नहीं आएंगे। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने भी अनिवार्य होंगे इसी के चलते सभी आने वालों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।