बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इसी बीच उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे अपनी फिल्म 'वाल्टेयर वीराया' की सक्सेस को सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' पर व्हाइट सलवार सूट में वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेगा मास ब्लॉकबस्टर के लिए 3 दिनों में 120 करोड़ की कमाई #WaltairVeerayya बहुत बहुत धन्यवाद।’
बता दें कि इस फिल्म में उर्वशी साउथ सुपरस्टार चिंरजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन उनके इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स एक बार फिर से उनकी खिंचाई करने लगे हैं। उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब किस क्रिकेटर के पीछे जाने वाली हो ' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'पंत भइया आपको याद कर रहे हैं भाभी'। दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला और भारतीय स्टार क्रिेकेटर ऋषभ पंत के रिलेशनशिप के खूब चर्चे होते रहते हैं जिसे लेकर फैंस हमेशा एक्ट्रेस को ट्रोल करते रहते हैं।