समाज सेवी और भूत पूर्व सैनिक सुदर्शन कठैत के मासिक श्राद्ध पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के हर वर्ग के लोंगों ने स्व सुदर्शन सिंह कठैत को याद कर श्रद्धांजलि दी। कठैत के पैतृक गांव काण्डई में आयोजित शोक सभा में बहुगुणा विचार मंच के हरीश पुजारी, पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, भुवन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, संदीप रावत, विक्रम सिंह रोतेला, स्व सुदर्शन कठैत की जेष्ठ पुत्री वेला समेत अन्य कई लोगों ने स्व कठैत को श्रद्धांजलि दी