पिथौरागढ़-गलवां घाटी पर चीन की कायराना हरकत के बाद भारत ने चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों का काम तेज कर दिया है।
पिथौरागढ़ जिले की चीन सीमा को जोड़ने वाली 95 किमी लंबी तवाघाट-लिपुलेख सड़क और 90 किमी लंबी तवाघाट- सोबला-ढाकर सड़क बनाने के बाद अब मुनस्यारी के धापा बैंड से मिलम तक बनाई जा रही 65 किमी सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
सड़क चौड़ीकरण के साथ ही इन सड़कों पर बैली ब्रिजों का काम द्रुत गति से हो रहा है। अगर बीआरओ समय से मिलम तक सड़क निर्माण को पूरा कर देती है तो चीन को दूसरी ओर घेरने में आसानी होगी। सड़कों के बनने से सीमांत के कई गांवों के लोगों को भी लाभ मिल रहा है।