Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 5:25 pm IST


पिथौरागढ़ की अवनि ने हरियाणा में बढ़ाया मान


पिथौरागढ़। 19वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में पिथौरागढ़ की अवनि दरियाल ने स्वर्ण पदक जीता है।हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से 28 से 30 मार्च तक हरियाणा के मोरनी हिल्स पंचकूला में राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराई गई थी। सब जूनियर वर्ग की टाइम ट्रेल एक्ससीटी और एक्ससीओ मास स्टार्ट प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी की अवनि ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर वर्ग के एक्ससीओ में पिथौरागढ़ के उत्कर्ष सिंह बोरा ने ऑल इंडिया रैंक में नौंवां और मानस पांडे ने 12वां स्थान प्राप्त किया है।अवनि के पिता वीरेंद्र दरियाल साइकिलिंग प्रशिक्षक और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के अध्यक्ष जबकि माता प्रतिभा शास्त्रीय नृतका हैं। प्रशिक्षक विरेंद्र के नेतृत्व में तीनों प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अवनि न्यू बियरशिबा स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा हैं जबकि मानस पुत्र हरीश पांडेय एपीएस में कक्षा 12 और उत्कर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह बोरा डॉन बास्को में कक्षा नौ के छात्र हैं।तीन की उपलब्धि पर एकेडमी के संरक्षक अनिल माहरा, सचिव प्रकाश धामी, कोषाध्यक्ष मनोज पांडेय, जीवन बिष्ट, मनीष पंत, देवेंद्र खत्री, मनीष भट्ट, तनमय, पंकज जिमिवाल आदि ने बधाई दी है।