Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 5:57 pm IST


रेडियो स्टेशन के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, दिया धरना


जसपुर। महुवाडाबरा में रेडियो स्टेशन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया और धरना प्रदर्शन करके इसे दूरी जगह स्थापित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि रेडियो स्टेशन के लिए स्वीकृत जमीन पर बारातघर का निर्माण कराया जाए। महुआडाबरा नगर पंचायत के हरीपुरा मौजे में राज्यपाल ने प्रसार भारती आकाशवाणी और दूरदर्शन नई दिल्ली के नाम पर सशुल्क भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी है। सोमवार को भूमि की स्वीकृति मिलने के बाद प्रसार भारती नई दिल्ली की टीम ने तीन बीघे जमीन कब्जे में लेकर हदबंदी करनी शुरू कर दी। हदबंदी की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत निवासी दर्जनों महिलाएं और पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गए। इन लोगों ने रेडियो स्टेशन बनाए जाने का विरोध करते हुए हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि निर्धन परिवार के लोग अपनी बेटियों की शादी महंगे बैंक्वेट हॉल में नहीं कर सकते हैं। इसलिए नगर पंचायत ने इस भूमि पर बारात घर बनाने का प्रस्ताव पारित किया है।