Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 4:16 pm IST

नेशनल

फैक्टरी में लगी भीषण आग


दिल्ली के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग से पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है। आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर रही हैं।अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि यह आग कैसे लगी है। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुरुवार सुबह 9.30 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद एक-एक कर 22 गाड़ियां पहुंची हैं जो आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं।