DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Feb 2022 7:00 am IST
बुधवार को चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश
देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। बुधवार को चारों धाम सहित पहाड़ की चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी सूचना है। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप और बादलों के बीच आंखमिचौनी चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।