भारत में कोरोना के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,409 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से 46 लोगों की मौत हुई है। अगर बात करें कोरोना के सक्रिय मामले की तो देश में अभी कोरोना के कुल 143, 988 एक्टिव केस है।
इसके साथ ही इसी अंतराल में कोरोना से 22697 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ देश में अब तक 43,309,484 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि दूसरी ओर कोरोना से कुल 526258 लोगों की मौत हो चुकी है।
India reports 20,409 new COVID19 cases today; Active caseload at 1,43,988 pic.twitter.com/3YYULK8bZJ
— ANI (@ANI) July 29, 2022