भारतीयों को लेकर अमेरिका देश ने एक बड़ा फैसला लिया है । बता दें, कि अमेरिका ने पूरी तरह कोरोना टीकाकरण करवा चुके भारतीयों सहित विदेशी यात्रियों को 8 नवंबर से यात्रा की पाबंदियां हटाते हुए अपने देश में प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। यात्रियों को हालांकि विमान में सवार होने से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। व्हाइट हाउस के सोमवार को जारी ताजा यात्रा दिशा निर्देशों में जांच के बारे में नए प्रोटोकॉल भी शामिल हैं।बिना टीकाकरण वाले यात्री चाहे अमेरिकी नागरिक, कानूनन स्थायी निवासी (एलपीआर) हों या विदेशी नागरिक, उन्हें यात्रा के एक दिन के भीतर जांच करानी होगी।