हरिद्वार। तमिलनाडू के कन्नूर में हैलीकाॅप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि मधुलिका रावत व सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में जनरल बिपिन रावत के अहम योगदान को देखते हुए सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। सुब्हान कुरैशी व हाजी युनूस मंसूरी ने कहा कि सीडीएस के रूप में देश की सुरक्षा को मजबूत करने में जुटे जनरल बिपिन रावत एक बहादुर सैनिक थे। कुशल सैन्य नेतृत्व से जनरल बिपिन रावत ने भी देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। सुहेल अख्तर व दिलशाद मंसूरी ने कहा कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। श्रद्धांजलि देने वालों में अबरार अब्बासी, हाजी शेर मोहम्मद, नाहिद कुरैशी, मनव्वर कुरैशी, सुब्हान कुरैशी, हाजी युनूस अंसारी, रफी खान, नाहिद कुरैशी, अरशद कुरैशी, आरिफ अख्तर, शाहनवाज कुरैशी, दिलशाद मंसूरी, याकूब मलिक, हाजी नसीम कुरैशी, मौहम्मद अहमद आदि शामिल रहे।