DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Feb 2022 1:42 pm IST
राजेश सूरी हत्या के मामले में एसआईटी से जांच रिपोर्ट तलब, 16 मार्च को होगी सुनवाई
हाइकोर्ट ने अधिवक्ता राजेश सूरी की हत्या के मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने एसआईटी की अध्यक्ष विशाखा अशोक को निर्देश दिए हैं कि 16 मार्च तक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि नियत की है. आज सुनवाई के दौरान विशाखा अशोक कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुईं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि एसआईटी को राजेश सूरी की हत्या के मामले में एक सील बंद लिफाफा मिला हुआ है, जिसकी अभी जांच होनी है. इसलिए उन्हें रिपोर्ट पेश करने के लिए समय दिया जाए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि राजेश सूरी ने अपनी हत्या से पहले एक सील बंद लिफाफा एडीएम फाइनेंस को भेजा था, जिसका राज आजतक खुला नहीं. यह लिफाफा अभी भी सील बंद है. इसकी शीघ्र जांच कराई जाए.