भारत को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 रन का हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते मेहमान टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। हार की एक बड़ी वजह टीम इंडिया के मध्यक्रम का न चल पाना भी रहा। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की जगह ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जो वनडे में अपना डेब्यू करने उतरे।
वेंकटेश ऑलराउंडर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। हालांकि इस मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई, जिसकी काफी आलोचना हो रही है। मैच के बाद ओपनर शिखर धवन ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई गई।
धवन ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी नहीं दी गई क्योंकि विकेट पर टर्न था और स्पिनर अच्छा कर रहे थे। बीच में तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ और स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे। बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं गिर रहा था तो हमारी सोच मुख्य गेंदबाजों को वापस लाने की थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। अंत में हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना जरूरी था।