Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 3:03 pm IST

खेल

MS Dhoni की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका


MS Dhoni भले ही दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में जरा सी कमी नहीं आई है। धोनी जमीन से जुड़े रहते हैं और चमक-धमक की दुनिया से दूर ही रहते हैं। खाली समय में वह परिवार और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। धोनी खुद भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन उनकी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। जैसे कि मंगलवार रात से एक बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।क्रिकेट की दुनिया में करिश्मा करने वाले धोनी को टेनिस से भी काफी लगाव है। धोनी के टेनिस पार्टनर सुमित कुमार बजाज ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें टेनिस कोच सुरेंदर के काका के जन्मदिन सेलिब्रेशन की हैं।इस बर्थडे सेलिब्रेशन को धोनी ने अपनी मौजूदगी से और भी खास बना दिया। धोनी इस बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक बच्ची को गोद में लिए नजर आए और उसे केक भी खिलाया। धोनी की इस बच्ची के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी हैं। फैन्स इन तस्वीरों को देखने के बाद धोनी की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।