हरिद्वार। एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने तथा चेहरे पर तेजाब डालकर चेहरा झुलसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सलेमपुर की रहने वाली काफिया ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार काफिया ने बताया कि उसका विवाह फरवरी 2017 में ग्राम सादकपुर जिला बिजनौर निवासी नसीम के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में दिए गए सामान से कुछ नहीं थे और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। उसके पति की यह दूसरी शादी थी, दूसरी पत्नी भी साथ ही रहती थी जिस कारण अक्सर झगड़ा होता था। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर अगस्त 2020 में उसके यहां बेटी पैदा हुई इस पर ससुराल वाले और ज्यादा नाराज हो गए। 25 दिसंबर 2020 की रात को पति नसीम और दूसरी पत्नी यास्मीन ने अन्य ससुराल वालों के साथ मिलकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और नवजात बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिस पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति नसीम, दूसरी पत्नी यास्मीन, ससुर बाबू, सास शमसीदा, देवर मुकर्रम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।