बागेश्वर: उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है। हड़ताली कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी तहसील परिसर पर धरना दिया और नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि वह संघ के सदस्य भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्यायसंगत कोटा निर्धारित करने, आरके के पदों का पुनर्गठन, संभाग में अनुसेवक समेत कंप्यूटर प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती की मांग को लेकर लंबे समय से हड़ताल में हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाए मुंह फेर रही है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह चुप नहीं बैठेंगे।