केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जहां कैंसर मरीजों के लिए 3 और दवाओं को कस्टम से छूट देने का ऐलान किया है, वहीं मोबाइल फोन और संबंधित पार्ट्स के मामले में मोबाइल फोन, चार्जर पर 15 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया है. इसी बीच वित्त मंत्री ने उत्तराखंड के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की.दरअसल इस साल प्री मानसून और मानसून की बारिश में उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में बादल फटने से जनहानि हुई. कई घरों को नुकसान हुआ. मवेशियों की जान भी गई. इससे साथ ही लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन से भी राज्य काफी नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड में अनेक लोगों के घर ढहे तो सड़कों और अन्य स्टेब्लिशमेंट को भी नुकसान पहुंचा है. इन सब की मरम्मत और भरपाई का राज्य सरकार पर बहुत ज्यादा बोझ पड़ रहा था.ऐसे में केंद्रीय बजट ने उत्तराखंड को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण ने अपने बजटीय भाषण में उत्तराखंड को मदद देने की घोषणा की. निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड को बादल फटने और लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ है. इसलिए हमने केंद्रीय बजट में उनसे लिए सहायता राशि रखी है. हम बादल फटने और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान से उबरने के लिए उत्तराखंड सरकार को सहायता देंगे. निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया है.