Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 3:00 pm IST


Interior Designing में करियर


इंटीरियर डिजाइन एक बहुआयामी पेशा है. एक इंटीरियर डिजाइनर घर, ऑफिस, दुकान की साज-सजावट से लेकर अन्य प्रकार के भवनों आदि की सजावट करता है इसी को Interior Designing कहते है.
-इंटीरियर डिज़ाइनर के गुण
किसी भी इंटीरियर डिज़ाइनर में क्रिएटिविटी और technology कि समझ का होना बहुत जरुरी है.
-योग्यता
Interior Designing Course करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 12th पास होनी चाहिए और प्राप्त अंको का प्रतिशत कम से कम 55% होना चाहिए
-कोर्सज 
इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए चार साल का बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट प्रोग्राम सबसे पसंदीदा कोर्स है
-वेतन
इंटीरियर डेकोरेटर की आय उनके द्वारा किए गए कार्य पर निर्भर करती है. यदि आप किसी भी कंपनी में जॉब करना कहते है तो आपका शुरुवाती 15-25 हजार रूपये हो सकता है. ये वेतन आपके अनुभव और कार्य शैली के आधार पर बढाया भी सकता है जो 40-50 हजार रूपये भी हो सकता है.