यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे। योगी, हिमाचल की हमीरपुर, मंडी और सोलन में रैलियां संबोधित करेंगे।
जाहिर है, भाजपा में स्टार प्रचारक के रूप में योगी आदित्यनाथ को खासा पसंद किया जाता है। उनकी रैलियों को लेकर कल ही तैयारी कर ली गईं थीं। हिमाचल में सत्तारूढ़ भाजपा की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है।
इधर, मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए यूपी के आधा दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमाचल पहुंचे हैं। बता दें कि, यूपी सीएम वहां 2, 4, 8 और 10 नवंबर को चुनावी जनसभा करेंगे।