मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कबड्डी में भी हाथ आजमाया और खिलाड़ियों के बीच हूतूतू बोलकर उन्हें छकाने की कोशिश की. वहीं, अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि वह युवाओं के बीच आकर खासे उत्साहित हो जाते हैं. भारतीय खेलों में कबड्डी सबसे लोकप्रिय खेल है. वह बचपन में खूब कबड्डी खेलते थे. वह इस आयोजन के लिए भारतीय कबड्डी एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.