हल्द्वानी। शुक्रवार को रकसिया नाले के उफनाने से चंबल पुल के पास मुख्य पेयजल लाइन के टूटने से लालडांठ, बिठौरिया इलाके में पेयजल का संकट हो गया। शुक्रवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई। शनिवार को भी पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं होने से इलाके की सुबह की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। करीब 25 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। जलसंस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि रकसिया नाले से टूटी हुई पेयजल लाइन को दोपहर 12 बजे ठीक कर दिया गया। ईई संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रकसिया में बार-बार टूट रही पेयजल लाइन का स्थायी समाधान तलाशा जाएगा।