टिहरी: इन दिनों उत्तराखंड में जगह-जगह से भू-धंसाव की खबरें आ रही हैं. जोशीमठ, कर्णप्रयाग और श्रीनगर के अलावा टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भू-धंसाव हो रहा है. टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के अटाली गांव में भी बीते दिनों मकानों और भूमि पर लंबी दरार देखने को मिली. अटाली गांव में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का कार्य चल रहा है. ग्रामीण इसी परियोजना को भू-धंसाव का कारण मान रहे हैं. लेकिन परियोजना से जुड़े अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि इसकी एक्सपर्ट से जांच कराई जानी जरूरी है.नरेंद्रनगर ब्लॉक के अटाली गांव में 60 से 70 परिवार निवासरत हैं. गांव के लोग कृषि पर आजीविका चलाते हैं. लेकिन इस गांव से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का निर्माण हो रहा है, जिसके चलते गांव की जमीन परियोजना की जद में आ रही है. बीते कई दिनों से ग्रामीण अटाली गांव में भू-धंसाव की शिकायत कर रहे हैं. गांव के खतरे की जद में आने से ग्रामीण दहशत में हैं.