राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वासुदेव प्रसाद डिमरी को शिक्षक परिष्द का अध्यक्षक्ष चुना गया। जबकि बाबूराम शाह को उपाध्यक्ष व हरदेव सिंह को सह-सचिव तथा सोबेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष तथा प्रोफेसर डीएस मेहरा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया। शिक्षकों में से नामित सदस्य के रूप में डॉ. बीएल थपलियाल एवं डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी को सदस्य नामित किया गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने उनके पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।