Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 9:30 pm IST


खतरा:मंदाकिनी नदी में डाला जा रहा रोड कटिंग का मलबा


रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑलवेदर रोड का पिछले दो वर्षों से कार्य चल रहा है। पहाड़ों पर बेतरतीब कटिंग ने कई नये स्लाइडिंग जोन बना दिए हैं। मार्गों पर जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। अब गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं। इन स्लाइडिंग जोन में आये दिन मलबा गिरता रहता है जिसे निर्माणदायी संस्था द्वारा मंदाकिनी नदी में सीधे डाला जाता है, साथ ही सड़क कटिंग का मलबा भी डंपिंग जोन के मलवे को सीधा नदी में डाला जा रहा है। अगर डंपिंग जोन में डाला भी जा रहा है। तो वह इतना ज्यादा है कि भविष्य में भारी बाढ़ का खतरा बन सकता है।