नेपाल के बैतड़ी जिले के कुचगाड़ सड़क के तल्खेत गांव के एक मकान की छत पर ट्रैक्टर गिर गया। हादसे में दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रैक्टर गिरने से करन चंद और वीर बहादुर चंद की सात साल की बेटियां निकिता, पूर्णिमा घायल हो गईं। उन्हें तुरंत पाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें डडेलधूरा रेफर किया गया। जिला प्रहरी कार्यालय के प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक बलराम पांडेय ने बताया कि पत्थर ले जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिर गया। बताया कि बालिकाओं के उपचार की हर संभव मदद की जा रही है।