कोरोना के लगातार बढ़ते केस तीसरी लहर की आशंकाओं को प्रबल कर रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1425 पहुंच गई है। हर दिन नए मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है। चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में कोरोना पहली लहर के मुकाबले इस बार करीब 4.5 गुना तेजी से फैल रहा है। पहली लहर में जहां एक दिन में 500 मरीज 74 दिन के बाद मिले थे, वहीं इस बार 16 दिन में ही यह आंकड़ा हो गया है
उत्तराखंड में 14 मार्च 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। उसके बाद धीमे-धीमे रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 29 मई 2020 को पहली बार एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 602 थी। 500 का आंकड़ा पार होने में करीब 74 दिन लगे थे।